डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (SA Vs WI 2ND Test) दूसरे टेस्ट का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा. डीन एल्गर और एडन मार्करम ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी लेकिन मार्करम अपने शतक से चूक गए. 96 रन के स्कोर पर उन्हें गुडाकेश मोती ने अपना शिकार बनाया. हालांकि ओपनिंग जोड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया है. पहले दिन के दूसरे सेशन तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए.
बड़े स्कोर की ओर बढ़ी साउथ अफ्रीका
एडन मार्करम ने अपनी पारी में कुल 17 चौके लगाए. वह जिस लय में खेल रहे थे उनका शतक पक्का लग रहा था लेकिन 96 के स्कोर पर गुडाकेश मोती की गेंद पर कैच आउट हो गए. बता दें कि इस आईपीएल सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान बनाया है.
Aiden Markram in the Test series vs West Indies:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2023
115(174)
47(58)
96(139)
Returning as Test opener, he has taken the opportunity with both hands, Well played, Markram. pic.twitter.com/y1OvVsTzuV
यह भी पढ़ें: Holi 2023 के दिन इस खिलाड़ी के घर आई दोहरी खुशी, 13 दिन पहले मिला था जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा
T20 में भी गरज रहा है उनका बल्ला
मार्करम के प्रदर्शन से हैदराबाद के फैंस काफी खुश हैं. पिछले मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा था. उन्होंने करीब 6 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है और वह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. टी20 क्रिकेट में भी वह बेहतरीन फॉर्म में हैं. उनकी कप्तानी में सनराइजरस ईस्टर्न केप ने पहला एसए20 लीग का खिताब जीता है. टी20 में रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 31 टी20 मुकाबले खेले हैं और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट से पहले ही स्टीव स्मिथ की सिट्टी पिट्टी गुम, तस्वीरों में देखें कैसे पिच को टटोलते दिखे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SRH के कप्तान ने फिर निकाला वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का तेल, दूसरे टेस्ट में भी मेहमानों की हवा टाइट