डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SV Vs WI T20) के बीच टी20 सीरीज को लेकर भारत में भी काफी उत्सुकता है. इस सीरीज में खेल रहे ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में भी हिस्सा लेने वाले हैं. पहले टी20 में रोवमन पॉवेल की टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है. दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए निर्णायक मैच है और यह वापसी का आखिरी मौका है. अगर आप फोन या लैपटॉप पर या फिर घर में टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो सारी डिटेल यहां मौजूद है.
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कब खेला जाएगा?
SA Vs WI T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला, रविवार 26 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने पूछा, 'कोण आला रे' और फैंस खुशी से लगे झूमने, देखें किस खिलाड़ी की है इतनी चर्चा
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का दूसरा मैच कहां खेला जाएगा?
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला भी सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा. पहले मैच का वेन्यू भी यही था.
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से होगा. मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टॉस होगा.
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट भारत में किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant से मिलने पहुंचे दो जानी दुश्मन तो फैंस पूछने लगे, 'ये दोनों साथ कैसे आ गए?'
SA Vs WI 2ND T20 Live Streaming मोबाइल या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) और फैनकोड (FanCode) पर की जा रही है. मोबाइल या लैपटॉप पर मैच का मजा इन ऐप पर ले सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

SA Vs WI 2ND T20 Live Streaming
साउथ अफ्रीका लेगी अपमान का बदला या टी20 में चलेगी वेस्टइंडीज की धाक, भारत में यहां देखें जंग लाइव