डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज (SA Vs WI T20) में जॉनसन चार्ल्स ने तूफान ला दिया. सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में उन्होंने तूफानी शतक जड़ा और प्रोटियाज टीम के बॉलर्स की जमकर धुनाई की. 46 गेंदों में 118 रनों की तूफानी पारी में 10 चौके और 11 छक्के भी लगाए. उनकी तूफानी पारी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने 256.52 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
चार्ल्स ने तूफानी पारी में ठोके 10 चौके और 11 छक्के
गेंजबाजों की जॉनसन चार्ल्स ने बेरहमी से धुनाई की और 10 चौके और 11 छक्के उड़ाए. अपनी पारी में उन्होंने 106 रन तो सिर्फ चौके-छक्के लगाकर ही पूरा कर लिया. चार्ल्स की दमदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका (SA Vs WI T20) को जीत के लिए 259 रनों का लक्ष्य दिया है.
🚨 West Indies Record
— Windies Cricket (@windiescricket) March 26, 2023
Amazing innings by Johnson Charles. Fastest T20I hundred by a West Indian, breaking Chris Gayle’s @henrygayle record that was established in 2016🔥#MaroonMagic #Rainingsixes #CharlesPower #MenInMaroon #SAvWI pic.twitter.com/SxZewRI0eI
यह भी पढ़ें: Nikhat Zareen का गोल्डन पंच, देश की मेडलवीर बेटी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास
यह टी20 क्रिकेट में चार्ल्स का पहला शतक है और इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के किसी खिलाड़ी का सबसे तेज शतक भी है. उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है.
39 ball hundred by Johnson Charles, fastest ever by a West Indies batter in T20I.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2023
History created by Charles. pic.twitter.com/lw2wWewjww
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका लेगी अपमान का बदला या टी20 में चलेगी वेस्टइंडीज की धाक, भारत में यहां देखें जंग लाइव
अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 11 गगनचुंबी छक्के और 10 चौके लगाए. वह 14वें ओवर में आउट हुए और उनका विकेट मैक्रो जॉनसन ने लिया.
What a knock by Johnson Charles - 118 (46) with 10 fours and 11 sixes. The fastest ever hundred for West Indies in T20is, crazy innings by Charles! pic.twitter.com/sGA6MCj8b0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SA Vs WI: जॉनसन चार्ल्स ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का निकाला भूसा, 118 रन की पारी में उड़ाए 11 छक्के