डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (SA vs WI 2nd ODI) आज ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से माच देने वाली साउथ अफ्रीकी टीम वनडे वर्ल्डकप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष कर रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके आगे के सफर का भी पता चलेगा और उनकी तैयारियों का भी अंदाजा लगेगा. हालांकि दोनों टीमें खुलकर क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती हैं ऐसे फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारत में आप ऑनलाइन और टीवी पर इस मैच को देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: सिलहट में कभी नहीं हारी बांग्लादेश, क्या आज आयरलैंड भेदेगी किला, जानें पिच का हाल

भारत में होने वाले वर्ल्डकप के लिए सिर्फ 8 टीमों को सीधी एंट्री मिलेगी. वेस्टइंडीज इस समय आठवें स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका नौवें स्थान पर है. इस सीरीज के बाद विंडीज के पास और कोई मैच नहीं बचेगा. लेकिन प्रोटियाज टीम इस महीने के अंत में नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में अगर जीत जाती है तो वह आगे निकल जाएगी और वर्ल्डकप में सीधी एंट्री भी मार लेगी.  दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे को लाइव देखा जा सकता है. 

SA vs WI ODI सीरीज को लाइव कहां देखें?

भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस इस सीरीज के सभी मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. स्टार नेटवर्क्स के पास भरत में SA बनाम WI ODI सीरीज का प्रसारण अधिकार है. इसलिए, स्टार स्पोर्ट्स-1 चैनल पर SA बनाम WI ODI सीरीज का सीधा प्रसारण होगा. इसके अलावा साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sa-vs-wi-2nd odi-live-streaming-when-where-to-watch-south-africa-vs-west-indies-live-in-india
Short Title
बवुमा की टीम वर्ल्डकप के लिए कितनी है तैयार? वेस्टइंडीज के खिलाफ आज चलेगा पता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sa-vs-wi-2nd odi-live-streaming-when-where-to-watch-south-africa-vs-west-indies-live-in-india
Caption

sa-vs-wi-2nd odi-live-streaming-when-where-to-watch-south-africa-vs-west-indies-live-in-india

Date updated
Date published
Home Title

बवुमा की टीम वर्ल्डकप के लिए कितनी है तैयार? वेस्टइंडीज के खिलाफ आज चलेगा पता