डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट (SA vs WI 1st Test) के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 49 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए हैं. दो विकेट अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने चटकाए तो केमार रोच और जैसन होल्डर ने एक एक विकेट हासिल किया. इससे पहले वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 212 रन पर ढेर हो गई. एक समय वेस्टइंडीन ने 160 के स्कोर तक सिर्फ 3 विकेट गंवाएं थे लेकिन आखिरी 7 विकेट उन्होंने 52 रन के भीतर गंवा दिए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) ने सिर्फ 36 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा कगिसो रबाडा और डिराल्ड कॉट्जी ने 2-2 विकेट हासिल किए.
DAY 2⃣ | STUMPS 🚫
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 1, 2023
After taking a 130-run lead after dismissing the West Indies, it was a tough final period for the batters as we end the day on 49/4 and an overall lead of 179#SAvWI #BePartOfIt
वेस्टइंडीज के ओपनर्स 58 रन पर ही आउट हो गए. जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले तेजनरायण चंद्रपॉल 22 रन बनाकर आउट हुए तो क्रेग ब्रैथवेट ने 11 रन की पारी खेली. इसके बाद रेयमन रेफर ने 62 रन की पारी खेली. ब्लैकवुड को आउट कर नोर्किया ने इस मैच में अपनी पहली सफलता हासिल की. इसके बाद उन्होंने काइल मायर्स, जोशुआ डी सिल्वा, जैसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को पवेलियन की राह दिखाई. एनरिक नोर्किया ने 16 ओवर में 36 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा रबाडा और कॉट्जी ने 22 विकेट हासिल किए तो मार्को यानसेन ने एक विकेट झटका.
ये भी पढ़ें: डेविड मलान के शतक ने बांग्लादेश से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीता इंग्लैंड
इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहला पहली 342 रन पर खत्म हुई थी. एडेन मार्करम के शतक और डीन एल्गर के अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम 342 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. वेस्टइंडीज को पहली पारी में 212 पर ऑलआउट कर साउथ अफ्रीका ने 130 रन की बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम 49 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी है और उनकी कुल बढ़त 179 रन की हो चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नोर्किया की रफ्तार में उड़ी वेस्टइंडीज, 36 रन पर आधी टीम को कर दिया ढेर