डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रहे टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है और यहां से कोई भी टीम मुकाबला जीत सकती है. वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 248 रन का लक्ष्य है लेकिन चुनौती ये है कि उन्हें चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी है. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 116 रन पर ढेर हो गई. एडेन मार्करम ने 47 रन की पारी खेली. हालांकि इसके अलावा 8वें नंबर तक कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. आखिर में कगिसो रबाडा ने 10 और जिराल्ड कोट्जी ने 20 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: 'लौट आओ भाई', इंदौर टेस्ट में भारत की दयनीय स्थिति देख फैंस को आई ऋषभ पंत की याद
इस मुकाबलें को रोमांचक स्थिति में पहुंचाने का श्रेय दोनों टीम के गेंदबाजों के जाता है. साउथ अफ्रीकी ने अपनी पहली पारी में 220 रन पर सिर्फ एक विकेट गंवाया था. उसके बाद से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पूरी टीम को 122 रन और बनाने दिए. अल्जारी जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर्स सस्ते में निपट गए. इसके बाद रेफर और ब्लैकवुड ने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की. दोनों के आउट होने के बाद टीम फिर से लड़खड़ा गई.
नोर्किया ने चटकाए 5 विकेट
एनरिक नोर्किया ने कैरेबियन बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और 5 विकेट चटका दिए. उन्होंने सिर्फ 36 रन देकर फाइव विकेट हॉल पूरा किया. कगिसो रबाडा और जिराल्ड कॉट्जी ने 2-2 विकेट हासिल किए. इसके बाद साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 57 के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई. एक छोर मार्करम ने संभालकर रखा था लेकिन वह भी 69 के स्कोर पर आउट हो गए और पूरी टीम 116 पर ही ढेर हो गई. केमार रोच ने 47 रन देकर 5 विकेट हासिल किए तो अल्जारी जोसेफ और जैसन होल्डर ने 2-2 विकेट चटकाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

sa vs wi 1st test day 3 highlights kemar roach five wicket haul against south africa vs west indies
केमार रोच की रफ्तार के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 116 रन पर पूरी टीम हुई ढेर