डीएनए हिंदी: ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (SA vs WI ODI Series 2023) का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले मेजबान टीम का बड़ा झटका लगा है. वियान मूल्डर (Wiaan Mulder) साइड स्ट्रेन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को टीम में जगह दी गई है. इसके अलावा केशव महाराज (Keshav Maharaj) भी ये सीरीज नहीं खेलेंगे. उनकी जगह तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला 16 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया की होगी वनडे में अग्नीपरीक्षा, आखिरी दौरे पर कंगारुओं को मिली थी शिकस्त
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान वियान मूल्डर को स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था. जिसके वजह से इस ऑलराउंडर को स्कैन के लिए भेजा गया जहां ये पता चला कि उन्हें खिंचाव आया है. उनकी जगह टीम में शामिल किएगए वेन पार्नेल के पास 13 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 6 टेस्ट, 72 वनडे और 53 टी20 मुकाबले खेले हैं. ईस्ट लंदन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है ऐसे में पार्नेल के पास इस मौका पर चौका मारने का अवसर है.
वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम
टेम्बा बवुमा (कप्तान), जेराल्ड कॉट्जी, क्विंटन डिकॉक, टॉनी डे जॉर्जी, बीजॉर्न फॉर्च्यून, डेविड मिलर, रीजा हेनरिक, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसन, सिसांदा मगाला, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, एंडील फेलुकवायो, वेन पार्नेल, तबरेज शम्सी, रयान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डूसन और लिजाड विलियमम्स.
पहले वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, टॉनी डे जॉर्जी, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, सिसांदा मगाला, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, एंडील फेलुकवायो, वेन पार्नेल और तबरेज शम्सी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वेस्टइंडीज को मिली राहत, साउथ अफ्रीका का ये खतरनाक ऑलराउंडर नहीं खेलेगा वनडे सीरीज