डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका की टीम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष कर रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतकर अपनी उम्मीदों को बनाए रखने का प्रोटियाज टीम के पास शानदार मौका है. हालांकि अफ्रीकी टीम के लिए बुरी खबर ये है कि इस सीरीज में डेविड मिलर (David Miller), कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), केशव महाराज (Keshav Maharaj) और एनरिक नोर्किया (Anrich Nortje) जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में टेम्बा बवुमा की सबसे बड़ी चुनौती होगी प्लेइंग 11 को चुननी. 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से ईस्ट लंदन में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: 4 छक्के खाने के बाद आगबबूला हुए शाहीन अफरीदी, कायरन पोलार्ड ने ऐसे कर दिया गुस्सा शांत
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
शाई होप (कप्तान), काइल मेयर, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, शमर ब्रूक्स, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, शैनन गेब्रियल और यानिक कारिया.
साउथ अफ्रीका की की संभावित प्लेइंग 11
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फोर्टुइन और तबरेज शम्सी.
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी जॉर्जी, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, सिसंडा मगाला, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी और रयान रिकेलटन.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, यानिक कारिया, रोवमैन पॉवेल, रोस्टन चेज, ओडियन स्मिथ और शैनन गेब्रियल.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रबाडा और नोर्किया की कौन करेगी भरपाई? जानें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए संभावित 11