साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 से शुरू होगा. ये मुकाबला जीतने वाली टीम 9 मार्च को भारत से फाइनल खेलेगी. इस मैच से पहले अफ्रीका कप्तान टेम्बा बावुमा ने कीवी टीम के दिग्गज प्लेयर केन विलियमसन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
विलियमसन को लेकर बावुमा का बयान
टेम्बा बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन विलियमसन को लेकर कहा, "केन विलियमसन हमारी टीम के लिए कांटा हैं. लेकिन हमने पहले ही उनके लिए रणनिती बना ली है. हमें हर हाल में उन्हें रोकना ही होगा. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में अभी तक सारे मुकाबले जीते हैं. मुझे नहीं लगता है कि भारत से हारने के बाद उनका आत्मविश्वास कम हुआ होगा."
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्ता और बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है. इसके अलावा टीम को भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा. वहीं अफ्रीका की बात करें तो टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है. टीम ने इंग्लैंड और अफगानिस्तान को मात दी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबरा बारिश के कारण रद्द हो गया था.
अफ्रीका-न्यूजीलैंड का फुल स्क्वाड
साउथ अफ्रीका- तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन और कॉर्बिन बॉश.
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने सेमीफाइनल जीतने के बाद पाकिस्तान को किया याद, बताया शतक क्यों नहीं था जरूरी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SA vs NZ Semifinal-Temba Bavuma on Kane Williamson
लाहौर से आया अफ्रीकी कप्तान का बड़ा बयान, केन विलियमसन को लेकर टेम्बा बावुमा ने कह दी बड़ी बात