साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें फाइनल खेलने के लिए हरमुमकिन कोशिश करने वाली है. जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, वो टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी. हालांकि अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों के लिए ये जीत आसान नहीं होगी. लेकिन आप यहां से अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं और इन्हें अपना कप्तान औप उपकप्तान चुन सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप ए में थी और टीम ने अपने 3 मैचों में दो मैचों में जीत दर्ज की है. हालांकि टीम को भारत के सामने शिकस्त मिली थी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की. टीम का एक मैच बारिश के कारण धुल गया था. इसी वजह से टीम अभी तक अजेय है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में कौनसी टीम बाजी मारती है.
साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड की ड्रीम 11
- कप्तान- केन विलियमसन
- उपकप्तान- हेनरिक क्लासेन
- विकेटकीपर- टॉम लेथन
- ऑलराउंडर- रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, मार्को जानसन
- बल्लेबाज- रस्सी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, विल यंग
- गेंदबाज- कगिसो रबाडा, मैट हेनरी
केन विलियमसन (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), टॉम लेथन, रचिन रवींद्, मिचेल सेंटनर, मार्को जानसन, रस्सी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, विल यंग, कगिसो रबाडा और मैट हेनरी.
अफ्रीका-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका- रियान रिकलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
न्यूजीलैंड- विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जेमीसन और विलियम ओ-रूर्के.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SA vs NZ Dream11
फाइनल के लिए अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच जंग, यहां से बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम11