आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है, जो पिछले मैच में बिमारी के कारण नहीं खेल सके थे. वहीं अब सेमीफाइनल में वो एक्शन में नजर आएंगे. न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बैटिंग का फैसला लिया है. वहीं अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी. हालांकि बावुमा ने बताया कि वो भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चाहते थे. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी है.
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, वो 9 मार्च रविवार को भारत से टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेगी. 2015 में न्यूजीलैंड और साउछ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था, जहां कीवी की टीम ने अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया था. वहीं अब अफ्रीका की टीम अपना 10 साल पुराना बदला लेना चाहेगी. हालांकि ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है.
न्यूजीलैंड अपने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ सेमीफाइनल खेलने वाली है. यानी टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. जबकि अफ्रीका की टीम में एक बदलाव हुआ है. टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है. इससे पहले वो बिमार थे और मैच मिस किया था. उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिला था. लेकिन अब स्टब्स की जगह बावुमा ने वापसी कर ली है.
अफ्रीका-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजलैंड- विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओ'रूर्के.
अफ्रीका- रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
यह भी पढ़ें- SA vs NZ Live: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, अफ्रीका करेगी पहले गेंदबाजी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SA vs NZ Semi-Final
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अफ्रीकी कप्तान की वापसी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11