डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के लिए नीदरलैंड्स के साथ वनडे सीरीज (SA Vs Ned ODI) करो या मरो मुकाबले की तरह है. इस सीरीज के नतीजों का असर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्रोटियाज टीम के सीधे क्वालिफाई करने पर भी पड़ेगा. 2021 सीरीज के बचे हुए दोनों बचे हुए मुकाबले इस श्रृंखला में खेले जाएंगे. सीरीज में आईपीएल के बड़े स्टार्स जैसे कि एडन मार्करम, क्विंटन डि कॉक और कगिसो रबाडा जैसे सितारे खेल रहे हैं. अगर आप भारत में इस घमासान का लाइव लुत्फ लेना चाहते हैं तो यहां काम की सारी डिटेल मौजूद है.
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कब है?
SA Vs Ned ODI सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 31 अप्रैल को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Shakib Al Hasan ने IPL 2023 से पहले दिखाई जोरदार फॉर्म, दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ बने टी20 के किंग
साउथ अफ्रीका बवान नीदरलैंड्स वनडे सीरीज का पहला मुकाबला किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला विलोमोरे पार्क, बिनोनी में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 4 बजे होगा.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak: पाकिस्तान ने दिखाई हेकड़ी, ODI World Cup 2023 में खेलने के लिए भारत नहीं आएगी
साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स वनडे सीरीज के मुकाबले भारत में टीवी पर कहां देख सकते हैं?
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वनडे सीरीज के मैच के प्रसारण अधिका स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के फर्स्ट चैनल पर होगी. यहां आप मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
SA Vs Ned ODI Live Streaming फोन या लैपटॉप पर कहां देख सकते हैं?
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फोन या लैपटॉप पर फैनकोड (Fancode) ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ अफ्रीका के लिए नीदरलैंड्स के साथ वनडे सीरीज है आर-पार की लड़ाई, घर बैठे यहां देखें मैच