डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर होकर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है. नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराकर बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया है. डच टीम की जीत में ब्रेंडन ग्लोवर की गेंदबाजी और रुलोफ वैन डेर के डेविड मिलर का कैच पकड़ना दो निर्णायक पल थे. दिलचस्प बात यह भी है कि नीदरलैंड्स के लिए खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों का साउथ अफ्रीका से गहरा कनेक्शन है. 

Brandon Glover मूल रूप से साउथ अफ्रीका के हैं 
नीदरलैंड्स के 25 साल के गेंदबाज ब्रेंडन ग्लोवर मूल रूप से साउथ अफ्रीका (SA Vs NED) के ही हैं. उनका जन्म जोहान्सबर्ग में हुआ और वह काफी समय तक वहीं रहे भी थे. इस मैच की बात की जाए तो ग्लोवर ने 2 ही ओवर फेंके और उसमें 2 विकेट भी झटके थे. अपने 2 ओवर में उन्होंने सिर्फ 9 रन खर्च किए जो कि टी20 के लिहाज से बेहतरीन औसत है. 19 गेंदों पर 25 रन की पारी खेल रहे राईली रूसो खतरनाक लग रहे थे लेकिन ब्रेंडन ने उन्हें चलता किया. इसके बाद उन्होंने खतरनाक खिलाड़ी डेविड मिलर को कैच आउट कराया है. 

यह भी पढे़ं: अपने बर्थडे पर विराट कोहली ने नन्ही फैन को कैसे दिया सरप्राइज, खुद ही देखें वीडियो में

ग्लोवर की गेंद पर रुलोफ वैन डेर ने लपका शानदार कैच
डेविड मिलर टी 20 फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ियों में माने जाते हैं और उनके क्रीज पर रहने तक साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीद भी जिंदा थी. हालांकि ब्रेंडन की ही गेंद पर 37 साल के रुलोफ वैन डेर ने शानदार कैच लपका. उनकी फुर्ती, फिटनेस और कैच लपकने के लिए प्रेजेंस ऑफ माइंड की आज हर कोई दाद दे रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

दिलचस्प बात यह भी है कि रुलोफ तो पहले साउथ अफ्रीका की ओर से खेल भी चुके हैं लेकिन जब राष्ट्रीय टीम में उन्हें नियमित मौके नहीं मिले तो उन्होंने दूसरे देश से खेलने का विकल्प चुना और अब नीदरलैंड्स के लिए खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका की हार के साथ ही भारत का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो गया है. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश में से जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी. 

यह भी पढे़ं: नीदरलैंड्स से हारकर साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप से बाहर, बिना मैच खेले ही सेमीफाइनल में इंडिया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
SA Vs NED Match match highlights Brandon Glover spell south africa connection 
Short Title
ब्रेंडन ग्लोवर ने गेंद और राउली ने कैच से तोड़ा अपने ही देश का सपना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SA VS NED Match Highlights
Caption

SA VS NED Match Highlights

Date updated
Date published
Home Title

ब्रेंडन ग्लोवर ने गेंद और राउली ने कैच से तोड़ा अपने ही देश का सपना, जानें दोनों का साउथ अफ्रीका कनेक्शन