डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (South Africa vs Netherlands) के बीच दूसरा और आखिरी वनडे मुकाबला (SA vs NED 2nd ODI) जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा. ये मैदान साउथ अफ्रीका का ऐतिहासिक मैदान है. यह साल 1956 में बनकर तैयार हुआ था और यहां 34 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इस मैदान पर जैसे ही दोनों टीमें उतरेगी, ये मैदान भी एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लेगी. इस पर अभी तक 49 वनडे खेले गए हैं और 50वां वनडे मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. पिच की बात करें तो तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती रही है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 235 रन है तो दूसरी पारी में 204 रन औसतन बन पाते हैं.
ये भी पढ़ें: आज मोहाली में शिखर धवन से टकराएंगे नीतीश राणा, जानें कहां और कैसे देखें लाइव मैच
हालांकि इसी मैदान पर वनडे का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 438 रन ठोक दिए थे. इस मैदान पर सबसे कम स्कोर श्रीलंका के नाम रहा है, जब वह 109 रन पर ही ढेर हो गई थी. साउथ अफ्रीका के लिए ये मैदान काफी भाग्यशाली रहा है. यहां वह 149 रन बनाकर भी डिफेंड कर चुके हैं. देखा जाए तो इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है.
SA vs NED ODI Series के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डूसन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसन, सिसंडा मगाला, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्किया, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी और रीजा हेनरिक्स.
SA vs NED ODI Series के लिए नीदरलैंड्स की टीम
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डोड, मूसा अहमद, वेस्ले बरेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), तेजा निदामनुरु, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन, टॉम कूपर, रूलोफ वान डर मर्व और विवियन किंग्मा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जोहानेसबर्ग में नीदरलैंड का सूपड़ा होगा साफ? साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कहर बरपाने के लिए तैयार