डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट झटकने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को खेल खत्म होने तक भारत के 208 रन पर आठ विकेट चटका दिए. तीसरे सत्र में 59वें ओवर के बाद खराब रोशनी के कारण खेल में रूकावट आई और फिर बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हुआ. उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 105 गेंद में 70 रन बनाकर खेल रहे थे. क्रीज पर उनके साथ मोहम्मद सिराज मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, विकेट के लिए तरसे अफरीदी

राहुल ने भारतीय टीम के पिछले दौरे पर इस मैदान पर पारी का आगाज करते हुए शतक जड़ा था. उन्होंने अपनी पारी में अब तक 10 चौके और दो छक्के जड़े हैं. रबाडा ने लंबे समय तक ऑफ स्टंप के बाहर मुश्किल लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करके भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने अब तब 17 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिये है जो भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को भी आउट किया. उन्होंने दिन की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा को भी पवेलियन की राह दिखाई. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ उनका पहला पांच विकेट था और अब उन्होंने उन सभी देशों के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल कर ली है, जिनके खिलाफ उन्होंने 15 से अधिक मैच खेले हैं.

रबाडा ने रच दिया इतिहास

रबाडा ने वर्नोन फिलेंडर को भी पीछे छोड़ दिया और अब दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने 61 टेस्ट खेले हैं और 22.09 की औसत और 39.3 की स्ट्राइक रेट से 285 विकेट लिए हैं. यही नहीं वह कम से कम 200 टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं जिनका 40 से कम स्ट्राइक रेट रहा है. इसके अलावा विराट कोहली ने भी इस मैच में 35 रन बनाते ही एक उपलब्धि हासिल की. कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. वह अब तक 932 रन बना चुके हैं. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के 928 रन को पीछे छोड़ा. 


इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती घंटे में ही भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया.


भारतीय टीम ने पहले घंटे में 24 रन के स्कोर तक रोहित , यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए. रबाडा ने नई गेंद से ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों पर भारतीय सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया. हालांकि इसके बाद अय्यर और कोहली का आसान कैच भी छूटा. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़ कर मैच में भारत की वापसी कराई. दूसरा सत्र शुरू होते ही दोनों रबाडा के सामने असहज दिखे. 92 के स्कोर पर अय्यर पवेलियन लौटे तो राहुल ने मोर्चा संभाला लेकिन कोहली भी 38 रन बनाकर आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर ने राहुल के साथ 43 रन की साझेदारी की. राहुल ने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया. दिन का खेल खत्म होने तक वह 70 रन बनाकर नाबाद हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sa vs ind 1st test kagiso rabada creates new record most fiver by south african in test cricket virat most run
Short Title
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने रबाडा, कोहली के नाम भी य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SA vs IND 1st Test Centurian
Caption

South Africa Cricket Team, Photo Credit- Twitter

Date updated
Date published
Home Title

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने रबाडा, कोहली के नाम भी ये उपलब्धि

Word Count
576