डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (SA Vs ENG ODI Series) वनडे सीरीज पर तेंबा बावुमा की टीम ने कब्जा कर लिया है. तीन वनडे मैचों की सीरीज में से दो में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है. जोस बटलर ब्रिगेड के लिए शर्मनाक क्लीन स्वीप से बचने का यह आखिरी मौका है. हालांकि प्रोटियाज टीम जिस लय में चल रही है उसे देखते हुए उन्हें हराना इंग्लिश टीम के लिए काफी मुश्किल साबित होगा. अगर भारत में आप इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ लेना चाहते हैं तो यहां सारी डिटेल है.
South Africa Vs England Live Streaming
अगर आप भारत में यह मैच (SA Vs ENG ODI) लाइव देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर इसे देख सकते हैं. अगर आप मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो सोनीलिव ऐप (SonyLiv app) पर मैच देख सकते हैं. इसके अलावा जियो टीवी ऐप्लिकेशन (Jio Tv app) पर भी मैच का मजा ले सकते हैं. इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ वक्त से बेहतरीन फॉर्म में रही है लेकिन घर में ही साउथ अफ्रीका ने उन्हें जोरदार तरीके से पटकनी दी है.
यह भी पढ़ें: Surya कॉलेज में दे बैठे थे देविषा को दिल, शादी के लिए ससुराल वालों की मानी थी बड़ी शर्त, पढ़ें कपल की क्यूट लव स्टोरी
जोस बटलर और तेंबा बावुमा के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के कप्तान के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी. बावुमा ने पिछले मुकाबले में शतक लगाया था जबकि बटलर 94 रन बनाकर नाबाद रहे थे. हालांकि हाई स्कोरिंग मुकाबला होने के बाद भी साउथ अफ्रीका की टीम मैच जीतने में कामयाब रही थी. बटलर की शानदार फॉर्म को देखते हुए उनसे तेज-तर्रार पारी की उम्मीद की जा रही है. बावुमा फॉर्म की वजह से आलोचना झेल रहे थे लेकिन इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SA Vs Eng: इंग्लैंड के पास सम्मान बचाने का आखिरी मौका, जानें भारत में कहां देख सकते हैं लाइव मैच