डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 के ग्रुप 2 में 27 अक्टूबर को जहां भारत और नीदरलैंड्स का मुकाबला होना है. वहीं एक और कांटे की टक्कर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच होनी है. इस मैच में भी क्रिकेट प्रेमियों को बढ़िया रोमांच देखने को मिलने वाला है. जिम्बाब्वे के खिलाफ अनलकी रही साउथ अफ्रीका की टीम किसी घायल शेर की तरह है, जिसे मैच रद्द होने के कारण सिर्फ 1 प्वाइंट से ही संतोष करना पड़ा था. जब कि बांग्लादेश बड़ी मुश्किलों से नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच जीत पाई थी.
किसमें कितना दम
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की बात करें तो दोनों में साउथ अफ्रीका ज्यादा मजबूत नजर आती है. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये 8वां टी20 मुकाबला है और बांग्लादेश अभी तक साउथ अफ्रीका को एक भी बार नहीं हरा पाई है. पिछले 7 की 7 भिड़ंत में साउथ अफ्रीका ही जीती है. लेकिन बांग्लादेश के पास इस बार रिकॉर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका है, क्योंकि साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हालत नाजुक रही है. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में 9 टी20 खेले हैं और उनमें से सिर्फ दो में ही वो जीत हासिल कर सकी.
Ind Vs Ned: पाकिस्तान फतह के बाद भारत के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती, जानें लाइव मैच की सारी डिटेल
किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
साउथ अफ्रीका के पास बांग्लादेश की तुलना में ज्यादा मैच विनर्स मालूम पड़ते हैं. उसके पास बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, ऐडन मार्कम, रीजा हेंरिक्स और क्लासेन जैसे कई बल्लेबाज हैं. जब कि गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के पास दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक कगिसो रबाडा हैं. जिनका साथ लुंगी एंगीडी, केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया बखूबी निभाते हैं. वहीं बांग्लादेश के पास भी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में जिन बिग हिटर्स की जरूरत पड़ती है वो बांग्लादेश के पास कम हैं. कप्तान शाकिब अल हसन टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल करने में सक्षम हैं. जब कि बॉलिंग में बांग्लादेश के पास तस्कीन अहमद हैं जिन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ धारदार गेंदबाजी की थी.
सिडनी में विराट-रोहित करेंगे धमाल या गेंदबाजों की होगी बल्ले-बल्ले, जानें कैसी है यह पिच
कैसा रहेगा सिडनी में माहौल
सिडनी के मैदान काफी बड़ा है और यहां भी छक्के-चौके लगाना आसान नहीं होगा. बैटिंग के लिए सिडनी की पिच अच्छी मानी जाती है इसमें इतना उछाल तो नहीं देखने को मिलता पर गेंद यहां भी बल्ले पर अच्छी आती है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिनमें 7 मैच पहले बल्लेबाजी और 5 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. मैदान पर पहली पारी का ऐवरेज स्कोर 163 और दूसरी पारी का 138 रन है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SA vs BAN T20: क्या अफ्रीकी शेर कर पाएंगे बांग्लादेश का शिकार, जानें SCG पर कौन पड़ेगा भारी