डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. इसी मैदान पर 2007 में युवारज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे. टीम इंडिया ने 218 रन बनाकर इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. आज रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड और एश्टन टर्नर जैसे बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में सबकी निगाहें युवराज सिंह के उस रिकॉर्ड पर होगी, जो उन्होंने 16 साल पहले बनाया था. इस मुकाबले को भारत में लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पहले दो मैचों में नहीं खेलेगा भारत का यह स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया को बड़ा झटका
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय फैंस भी लाइव देख सकते हैं. भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा. भारत में टीवी पर इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर जाना होगा.
2024 में होने वाले वर्ल्डकप को देखते हुए सभी टीमों ने अपने युवा खिलाड़ियों को आजमाना शुरू कर दिया है. इस साल भारत में वनडे वर्ल्डकप भी खेला जाना है. ऐसे में जिन खिलाड़ियों का वर्ल्डकप के लिए चयन हुआ है उनमें से बहुत कम खिलाड़ी इस टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे. हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जो रेगुलर वनडे मैच भी खेलते हैं. इस टीम में डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के और लिजाद विलियम्स जैसे युवाओं को मौका मिला है.
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को यानसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ब्योर्न फोर्टुइन, सिसंडा मगाला, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, गेराल्ड कोएत्ज़ी , डोनावोन फरेरा, केशव महाराज और लिजाद विलियम्स.
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू वेड, एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडोर्फ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दांव पर है युवराज के 6 छक्कों का रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के भरोसे है अब सब