आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबलवा साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में गुरुवार सुबह 6 बजे खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में हरा कर क्वालीफाई किया है. वहीं अफ्रीका इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है. ऐसे में अफगानिस्तान को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. हालांकि सेमीफाइनल में अफगानिस्तान अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर भी कर सकती है. ये एक काफी रोमांचक मुकाबला हो सकता है.
साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 मुकाबलों में यूएसए, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार जीत दर्ज की है. इसके अलावा टीम ने ग्रुप स्टेज मुकाबलों में भी लगातार चार जीत दर्ज की थी. वहीं अफगानिस्तान ने अपने 3 मैचों में 2 जीत दर्ज की थी. टीम ने सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी और एक बड़ा उलटफेर किया था. वहीं अब सेमीफाइनल में राशिद खान के सामने एडन मार्करम की चुनौती होगी. ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है.
त्रिनिदाद की पिच रिपोर्ट
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है. इस मैदान पर स्पिनर्स और पेसर्स दोनों को फायदा मिलता है. यहां पर कप्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला कर सकती है और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर सकती है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक इस मैदान पर 4 मुकाबले खेले गए हैं और सिर्फ एक बार ही 200 रन का आंकड़ा छुआ था. इस मैदान पर बैटर्स काफी संघर्ष करते हुए दिखते हैं.
दोनों टीमों के फुल स्क्वाड
अफ्रीका- एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक.
यह भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल पर बारिश का खतरा, मैच धुला तो इस टीम को होगा नुकसान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सेमीफाइनल में होगी अफ्रीका-अफगानिस्तान की भिड़ंत, जानिए कैसा है पिच का हाल