इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 19वां मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें मेजबान राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. राजस्थान इस सीजन जबरदस्त लय में खेल रही है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने अब तक खेले तीनों मुकाबले जीते हैं. दूसरी तरफ आरसीबी ने 4 मैचों में से तीन गंवा दिए हैं. फाफ डुप्लेसी की टीम को अगर राजस्थान के विजयरथ को रोकना है तो उन्हें एकजुट प्रदर्शन करना होगा. आइए जानते हैं पिच कैसा खेलने वाली है.
ऐसा रहता है जयपुर की पिच का मिजाज
सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है. बाउंस के साथ गेंद, बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. यहां का आउटफील्ड भी काफी तेज है, जिस वजह से बल्लेबाजों को अपने शॉट का पूरा वैल्यू मिलता है. जयपुर में तेज गेंदबाजों को शुरू में सीम मूवमेंट मिलती है. मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स भी खेल में आ सकते हैं. आईपीएल 2024 में अब तक इस मैदान पर दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों बार पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने मुकाबला अपने नाम किया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियान, आबिद मुश्ताक, शुभम दुबे, डेनोवन फरेरा, टॉम कोहलर कैडमोर, रोवमन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौर, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन.
बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाशदीप, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, विल जैक्स, अल्जारी जोसेफ, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैशाख.
ये भी पढ़ें: फिट हुए सूर्यकुमार यादव, मुंबई इंडियंस फैंस के लिए अच्छी और बुरी, दोनों खबरें आईं
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
राजस्थान का रुकेगा विजयरथ या आरसीबी को मिलेगी एक और हार? जयपुर की पिच तय करेगी कहानी