राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में आरआर-केकेआर दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हराकर आ रही है. ऐसे में टीमों की अपनी पहली जीत की तलाश है. लेकिन इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है, जिससे दोनों ही टीमों को नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के दौरान गुवाहाटी में मौसम का हाल कैसा रहेगा.
गुवाहाटी के मौसम का हाल
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में 26 मार्च को गुवाहाटी में मौसम कैसे रहेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि मैच के शुरू में बारिश की कोई संभावना नहीं है. लेकिन दोपहर में बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा लगभग 41 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहने की संभावना है.
किस टीम का पलड़ा भारी
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि राजस्थान ने भी 14 मैच जीते हैं. वहीं केकेआर और आरआर के बीच 2 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं. हालांकि आंकड़ों देखने के बाद दोनों टीमें बराबरी पर है, किसी टीम का पलड़ा भारी नहीं है. अब देखना ये होगा कि कौनसी टीम ये मुकाबला जीतकर अपना पलड़ा भारी करती है.
केकेआर-आरआर का फुल स्क्वाड
राजस्थान- संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.
कोलकाता- अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मूइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.
यह भी पढ़ें- गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा बोलबाला? जानें कैसी है गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

RR vs KKR Weather Report
क्या राजस्थान-कोलकाता मैच में बारिश डालेगी खलल? जानें गुवाहाटी के मौसम का हाल