इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आज यानी 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदबाद में आज यानी 25 मार्च खेला जाएगा. वहीं आईपीएल के 18वें सीजन का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को गुवाहाटी में मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले भी आरआर और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा चुका है. इस हार भी ऐसी ही उम्मीद है कि दोनों एक दूसरे को जीत के लिए कड़ी टक्कर देने वाली है. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी है और हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं. 

आरआर-केकेआर हेड टू हेड आंकड़े

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि राजस्थान ने भी 14 मैच जीते हैं. वहीं केकेआर और आरआर के बीच 2 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं. हालांकि आंकड़ों देखने के बाद दोनों टीमें बराबरी पर है, किसी टीम का पलड़ा भारी नहीं है. अब देखना ये होगा कि कौनसी टीम ये मुकाबला जीतकर अपना पलड़ा भारी करती है.

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था. जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं और रनों का पीछा करते हुए टीम के एक बार जीत मिली है. इस मैदान पर कुल 28 छक्के लग चुके हैं. इस मैदान सबसे बड़ा स्कोर 197 रनों का है. वहीं सबसे कम स्कोर 142 रनों का है. पहली पारी का औसतन स्कोर 180 रनों का है. 

राजस्थान रॉयल्स 

संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स

अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मूइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.

यह भी पढ़ें- आरआर-केकेआर के इन प्लेयर्स को चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम 11, इन्हें चुने कप्तान-उपकप्तान

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
rr vs kkr head to head ipl 2025 rajasthan royals vs Kolkata knight riders head to head sanju samson Ajinkya rahane
Short Title
राजस्थान और कोलकाता में किस टीम का पलड़ा भारी? यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RR vs KKR Head to Head
Caption

 

RR vs KKR Head to Head

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान और कोलकाता में किस टीम का पलड़ा भारी? यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े 

Word Count
400
Author Type
Author