राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया था. आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई की टीम सिर्फ 176 रन बना सकी और 6 रनों से मुकाबला गंवा दिया. चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 की लगातार दूसरी हार है. इससे पहले टीम ने आरसीबी के खिलाफ हार झेली थी. वहीं आरआर ने आईपीएल 2025 की अपनी पहली जीत भी हासिल कर ली है. इस मैच में वानिंदु हसरंगा और नितीश राणा हीरो रहें.
चेन्नई को मिली था 183 रनोंका लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स को 20 ओवरों में 183 रनों का टारगेट चेज करना था. लेकिन टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रवींद्र जडेजा 22 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा रचिन रवींद्र 0, राहुल त्रिपाठी 23, शिवम दुबे 18, विजय शंकर 9, एमएस धोनी 16 और जेमी ओवरटन ने नाबाद 11 रन बनाए हैं. हालांकि टीम की ओर खराब बल्लेबाजी देखने को मिली है, जिसका भुगतान टीम को हार से चुकाना पड़ा है. चेन्नई की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना है. संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में 20 रनों की डिफेंड कर लिया. इससे पहले साल 2023 में संदीप ने धोनी और जडेजा के सामने 20 रन डिफेंड किए थे.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
सीएसके के लिए खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए हैं. इसके अलावा आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया. वहीं राजस्थान की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट चटकाए हैं. जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया.
ऐसी रही पहली पारी
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए नितीश राणा ने 36 गेंदों में 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रियान पराग 37 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल 4, संजू सैमसन 20, ध्रुव जुरेल 3, वानिंदु हसरंगा 4, शिमरोन हेटमायर 19, जोफ्रा आर्चर 0, कुमार कार्तिकय 1, महीश तीक्षणा नाबाद 2 और तुषार देशपांडे ने नाबाद 1 रन बनाए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

RR vs CSK
नहीं चला धोनी-जडेजा का जादू, संदीप शर्मा ने डिफेंड किए 20 रन; सीएसके को मिली लगातार दूसरी हार