आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्य और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 30 मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा. राजस्थान को कोलकाता के खिलाफ हार मिली, जबकि चेन्नई को बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं. राजस्थान ने आईपीएल 2025 में अब तक जीत का खाता नहीं खोला है. ऐसे में टीम को जीत की तलाश है.वहीं चेन्नई को अब तक एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिली है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा सकता है. इस मैच से आप अपनी परफेक्ट ड्रीम11 टीम चुन सकती है और इन्हें कप्तान और उपकप्तान बना सकते हैं.
किस टीम का पलड़ा भारी
आईपीएल में राजस्थान और चेन्नई के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान ने 13 मैच जीते हैं.इन आंकड़ों को देखने के बाद सीएसके का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या सीएसके अपना दबदबा कायम रखती है या आरआर वापसी करती है.
RR vs CSK ड्रीम11 टीम
- कप्तान- संजू सैमसन
- उपकप्तान- नूर अहमद
- विकेटकीपर- एमएस धोनी
- ऑलराउंडर्स- रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, सैम करन
- बल्लेबाज- रियान पराग, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल
- गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, मथीशा पथिराना.
- इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे
RR vs CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदाप शर्मा और तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर- शुभम दुबे
चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे
राजस्थान और चेन्नई का फुल स्क्वाड
आरआर- संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.
सीएसके- ऋतुराज गायकवाड़, एम.एस. धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल और मथीशा पथिराना.
यह भी पढ़ें- राजस्थान-चेन्नई मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा है गुवाहाटी के मौसम का हाल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

RR vs CSK Dream11 Prediction
आरआर-सीएसके मैच से इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए परफेक्ट ड्रीम11, इन्हें चुने कप्तान-उपकप्तान