आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार 22 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि क्रिकेट प्रेमी इस लीग का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. सभी 10 टीमों ने भी लीग को लेकर अपनी कमर कस ली है. आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. संजू सैमसन की राजस्थान काफी मजबूत नजर आ रही है. आइए जानते हैं कि इस बार आईपीएल में राजस्थान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल इतिहास का पहला खिताब ही अपने नाम किया था. आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और राजस्थान ने 2008 आईपीएल का खिताब जीता था. उसके बाद से टीम एक बार भी टाइटल जीत नहीं पाई है. ऐसे में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान अपने सूखे को खत्म कर सकती है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या इस बार राजस्थान 17 साल बाद खिताब जीतने में कामयाब होती है या नहीं.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश राणा, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुल जुरेल, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर- महीष तीक्ष्णा, वैभव सूर्यवंशी, आकाश मधवाल और कुमार कार्तिकेय.
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुल जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठोड़ और अशोक शर्मा.
यह भी पढ़ें- Pat Cummins की टीम इस बार बना डालेगी 300 रन? यहां देखें SRH की Predicted Playing XI
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

RR predicted xi
काफी मजबूत है Sanju Samson की राजस्थान रॉयल्स, यहां देखें RR की Predicted Playing XI