रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल में तहलका मचा दिया है. इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी खेली. शेफर्ड ने पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए अनरिख नॉर्खिये का भूत बना दिया. उन्होंने हर गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजा. पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद शेफर्ड ने छक्कों की हैट्रिक लगाई. इसके बाद उन्होंने डाउन द ग्राउंड चौका जड़ा और फिर अंतिम गेंद पर अद्भुत शॉट लगाते हुए गेंद को दर्शक दीर्घा में भेज दिया. शेफर्ड ने ओवर में 32 रन बटोरे. जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास का अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. 

मुंबई इंडियंस ने आखिरी 5 ओवर में कूटे 96 रन

आईपीएल 2024 के 20वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर मुंबई की शुरुआत धमाकेदार रही. रोहित शर्मा और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में 75 रन ठोक दिए. फील्ड खुलते ही रोहित आउट हो गए. उन्होंने 27 गेंद में 49 रन बनाए. चोट के बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 2 गेंद खेलकर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे. इसके बाद मुंबई ने लगातार ओवरों में किशन और तिलक वर्मा का भी विकेट गंवा दिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 33 गेंद में 39 रन की धीमी पारी खेली. 

हालांकि टीम डेविड ने दूसरे छोर से धुआंधार बल्लेबाजी कर मुंबई को 200 के पार पहुंचाने में मदद की. उन्हें शेफर्ड का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 10 गेंदें खेलीं, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के उड़ाए. डेविड 21 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई ने आखिरी 5 ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते हुए 96 रन कूटे और बोर्ड पर 234 रन टांग दिए.

शेफर्ड ने लूटी महफिल

मुंबई का स्कोर 19 ओवर की समाप्ति पर 200 के पार पहुंच चुका था. आखिरी ओवर में स्ट्राइक शेफर्ड के पास थी. उन्होंने अनरिख नॉर्खिये की जमकर धुनाई करते हुए पूरी महफिल लूट ली. शेफर्ड मुंबई के पहले 3 मैचों में प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना सके थे. टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबले में रन चेज के दौरान उनका इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया था. शेफर्ड ने उस मैच में 6 गेंदों में 250 के स्ट्राइकरेट से नाबाद 15 रन बनाए थे. बता दें कि ऑक्शन से पहले मुंबई ने शेफर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया था.


ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने ठोकी सेंचुरी, फिर भी बना गए शर्मनाक रिकॉर्ड 


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Romario Shepherd Scored 32 runs against Anrich Nortje hits 2 fours and 4 sixes MI vs DC IPL 2024
Short Title
4, 6, 6, 6... रोमारियो शेफर्ड ने अनरिख नॉर्खिये का बनाया भूत, आखिरी ओवर में ठोके
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Romario Shepherd Scored 32 runs against Anrich Nortje hits 2 fours and 4 sixes MI vs DC IPL 2024
Caption

रोमारियो शेफर्ड.

Date updated
Date published
Home Title

4, 6, 6, 6... रोमारियो शेफर्ड ने अनरिख नॉर्खिये का बनाया भूत, आखिरी ओवर में ठोके 32 रन

Word Count
462
Author Type
Author