भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन सीरीज में हिटमैन फ्लॉप रहे हैं, जिसके बाद उनकी कप्तानी और उनकी मौजूदगी पर सवाल उठने लगे थे. हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया है. रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जहां रोहित ने फॉर्म में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा है. आइए जानते हैं कि रोहित ने रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर कहा अपडेट दिया है.
10 साल बाद रणजी में करेंगे वापसी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से पूछा गया क्या आप 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे? इसपर कप्तान ने कहा, "हां, मैं खेलूंगा." बता दें कि इससे पहले रोहित ने साल 2015 में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 113 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बदौलत मुंबई ने 610 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित खेलेंगे वनडे सीरीज
बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी खेलेंगे और फॉर्म में वापसी की उम्मीद करेंगे. उसके बाद रोहित इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे, जहां वो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और कुलदीव यादव.
नोट: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा खेलेंगे.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy के लिए टीम में मोहम्मद सिराज को क्यों नहीं मिली जगह? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रोहित शर्मा
Rohit Sharma ने रणजी ट्रॉफी खेलने पर दिया बड़ा अपडेट, 10 साल बाद करेंगे वापसी