भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्रांउड में खेला जाना है. जिसके पहले भारतीय टीम में अलग ही मौहाल देखने को मिल रहा है. सिडनी टेस्ट से पहले भारत के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए. जिसमें उन्होंने मीडिया के सारे सवालों के जवाब दिए.
पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से प्लेइंग इलेवन को लेकर भी सवाल किया. मगर उनका जवाब सुना हर कोई हैरान रह गया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है. उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही भारतीय टीम के लिए बड़ी समस्या बन गई है. जिसपर हेड कोच गौतम गंभीर कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं.
रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन में जगह पर बना सस्पेंस
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया कि क्या रोहित शर्मा कल खेलेंगे. इसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि हम कल पिच को देखने के बाद टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे.
उनके इस जवाब से साफ पता चलता है कि सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा का पत्ता कट सकता है. वही उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ऐसा दावा किया जा रहा है.
सिडनी टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिली. जिससे लग रहा है कि रोहित प्लेइंग इलेवन के हिस्सा नही होंगे.
खराब प्रदर्शन और लगातार हार ने बढ़ाई मुश्किलें
भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद ठीक नहीं चल रहा है. उनकी कप्तानी में भारत को वनडे सीरीज में श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी. जोकि 27 साल के बाद हुआ था. वही घर पर पहली बार न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज में भारत को 3 - 0 से मात दे दी. वही इस दौरान उनका बल्ला भी खामोश रहा है. जोकि उनकी सबसे बड़ी समस्या बन गई है.
सिडनी टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह और हेड कोच गौतम गंभीर से लंबी बातचीत देखने को मिली. जिससे रोहित को लेकर तरह - तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सिडनी टेस्ट के प्लेइंग इलेवन से कटेगा कप्तान रोहित शर्मा का पत्ता! गौतम गंभीर के जवाब ने दिया हिंट