डीएनए हिंदी: एशिया कप की चर्चा हो रही हो और सचिन तेंदुलकर का नाम ना आए, ऐसा आखिर कैसे हो सकता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि आप कोई भी बड़ा टूर्नामेंट उठाकर देख लें, अगर उसमें टीम इंडिया खेली है तो सचिन का नाम रिकॉर्ड लिस्ट में जरूर होगा. एशिया कप 2022 से पहले इसी वजह से हम आज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर बात कर रहे हैं. सचिन के नाम एशिया कप में ऐसा बेहतरीन रिकॉर्ड है, जो ना तो पिछले कई साल से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा तोड़ पाए हैं, ना ही विराट कोहली और ना ही देश को वर्ल्ड कप जीताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.

क्या है ये रिकॉर्ड

यूं तो सचिन के नाम कई रिकॉर्ड हैं, लेकिन उनके एशिया कप के रिकॉर्ड की बात आज इसलिए की जा रही है. क्योंकि क्रिकेट की दुनिया में इस समय एशिया कप 2022 सबसे चर्चित टॉपिक है. सचिन ने एशिया कप 23 मैच खेलें हैं और उनके नाम भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन ने 51 से ज्यादा के औसत से 971 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े थे. सचिन से ज्यादा रन अभी तक टीम इंडिया की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने एशिया कर में नहीं बनाए हैं.

Asia Cup 2022: 100% टीम इंडिया ही जीतेगी! पर काम खराब करने में पाकिस्तान से आगे है ये टीम

रोहित के पास है मौका

हालांकि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का बड़ा मौका है. सचिन के रिकॉर्ड के सबसे करीब रोहित ही हैं. रोहित ने एशिया कप में अबतक 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 883 रन बनाए हैं. 

विराट कैसे रह सकते हैं पीछे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन और रोहित के बाद तीसरे नंबर पर हैं. टीम में वापसी कर रहे विराट के पास भी सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. विराट ने सिर्फ 16 मैच में 63.83 के एवरेज से 766 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं. भारतीय टीम में विराट ही हैं जिनका एशिया कप में बैटिंग एवरेज सबसे ज्यादा है. 

इस एक्ट्रेस पर भड़के ऋषभ पंत, कहा, 'मेरा पीछा छोड़ो, झूठ की लिमिट होती है' 

टूर्नामेंट में कौन है नंबर 1

- पहले स्थान पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 25 मैच में 1220 रन बनाए.
- दूसरे पर श्रीलंका के ही कुमार संगाकार हैं, संगाकार ने 24 मैच 1075 रन बनाए.
- तीसरे पर भारत के सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के 23 मैच में 971 रन हैं.
- चौथे पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, मलिक ने 21 मैच में 907 रन बनाए हैं.
- पांचवे पर 27 मैचों में 883 रन बनाने वाले भारत के रोहित शर्मा हैं.
- छठे स्थान पर 16 मैच में 766 रन बनाने वाले विराट कोहली हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rohit sharma virat kohli can break record of sachin tendulkar for most runs in asia cup by indian batsman
Short Title
जो Sachin ना कर सके वो कर देंगे Rohit Sharma, बनाने हैं सिर्फ 88 रन, जानें क्या
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rohit sharma sachin tendulkar photo
Caption

सचिन तेंदुलकर के साथ रोहित शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

जो Sachin ना कर सके वो कर देंगे Rohit Sharma, बनाने हैं सिर्फ 88 रन, जानें क्या है ये रिकॉर्ड