भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. जहां एक बार फिर भारत के कप्तान रोहित शर्मा बल्ले के साथ फेल हो गए. हिटमैन पारी की शुरुआत करने डेब्यूटंट यशस्वी जायसवाल के साथ क्रीज पर उतरे थे.
रोहित का खाता खोलने के लिए 5 गेंदें लग गई. लेकिन वो पुल शॉट खेलने के चक्कर में साकिब महमूद के गेंद पर विकेट गंवा बैठे. पहले वनडे मैच रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनका खराब फॉर्म भारत के लिए बड़ी समस्या बन गया है.
टेस्ट के बाद वनडे में हुए फेल
रोहित शर्मा का बल्ला बांग्लादेश से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तक खामोश रहा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में वो ज्यादा रन नहीं बना सके. वही रणजी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ रोहित ने सिर्फ 31 रन बनाए थे. जिसकी वजह से रोहित के फॉर्म पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं.
Poor Rohit Sharma !
— flick (@onlykohly) February 6, 2025
Blud can't even play ODIs now... pic.twitter.com/f76mvN3Rb6
भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि वनडे क्रिकेट में रोहित के बल्ले से रन देखने को मिलेंगे. मगर वो नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरफ से फ्लॉप हो गए. रोहित साकिब महमूद की गेंद पर इस तरह से आउट हुए. जैसे मानो को नौसिखिए बल्लेबाज बैंटिग कर रहा हो.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs ENG: टेस्ट के बाद वनडे में भी रोहित शर्मा हुए फेल, नौसिखिए की तरह बने साकिब का शिकार