गाबा टेस्ट में भारत के लिए मौसम काफी मददगार रहा था. जिसकी वजह से बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. जिसमें भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने साहसिक प्रदर्शन किया था. वही इस मैच में भारत के ऊपरी बैंटिग ऑर्डर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर - गावस्कर सीरीज अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर अनिश्चित नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट में एक बार फिर भारत के बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 3 मैच खत्म हो चुके है.
यशस्वी के साथ ओपनिंग कर सकते हैं रोहित
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन के साथ ही बैंटिग ऑर्डर में भी बदलाव हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट में चल रही खबर को मुताबिक यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
वही ऐसा होने पर केएल राहुल को 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ेगा. जबकि शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर या फिर टीम से बाहर किया जा सकता है. उनका प्रदर्शन भी इस सीरीज में काफी खराब रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले थे रोहित
भारत के कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल किया गया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें. हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है. जिस पर मैं यहां चर्चा करूं.
हम वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा. रोहित ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के 2 मैचों में 6 नंबर पर बल्लेबाजी की है. जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन बनाए है. जोकि भारत के लिए एक बड़ी समस्या है. भारत को अगर बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करनी है. तो भारत के बल्लेबाजी क्रम का अच्छा प्रदर्शन करना सबसे अहम है.
मेलबर्न टेस्ट में कुछ इस तरह की हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल , विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर ) शुभमन गिल/ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर/ नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
- Log in to post comments
Boxing Day Test: यशस्वी के साथ रोहित करेंगे ओपनिंग! जानें मेलबर्न टेस्ट में किस बैटिंग ऑर्डर पर खेलेंगे केएल राहुल