डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्डकप (World Cup 2023) में ओवर ड्राइविंग कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक तीन मैचों में 72.33 की औसत और 141.83 के स्ट्राइकरेट से 217 रन ठोक दिए हैं. कल यानी 19 अक्टू्बर को वह एक बार फिर मैदान में उतरने वाले हैं. इससे पहले, ओवर स्पीड में ड्राइविंग के लिए उनका चालान कट गया है. दरअसल, रोहित मैदान पर नहीं रोड पर ओवर ड्राइविंग कर रहे थे. पुणे मिरर की रिपोर्ट के अनुसार रोहित मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 215 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार दौड़ाते पाए गए. जिसके बाद पुणे पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए रोहित के नाम एक नहीं तीन-तीन चालान काट दिए.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने नेट्स में की बॉलिंग तो फैंस ने कहा- बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लोडिंग
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर क्या है स्पीड लिमिट?
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाने की अधिकतम स्पीड 100 की है. लेकिन रोहित दोगुनी से भी ज्यादा स्पीड में कार दौड़ा रहे थे. इसी वजह से उनका चालान काटा गया. टीम इंडिया के कप्तान होने के बावजूद रोहित शर्मा का चालान काटकर पुणे पुलिस ने मिसाल पेश की है. उन्होंने बिना रियायत बरते हिटमैन के लग्जरी लेम्बोर्गिनी कार की नंबर प्लेट पर तीन ऑनलाइन चालान जारी कर दिए हैं..
ओवर स्पीडिंग टीम इंडिया को पड़ी थी भारी
ओवर स्पीडिंग टीम इंडिया के लिए पहले भी भारी पड़ चुकी है. पिछले साल के अंत में ऋषभ पंत ओवर स्पीडिंग का शिकार हो गए थे. वह नए साल का जश्न मनाने अपने परिवार के पास दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, तभी वह ओवर स्पीड का शिकार हो गए थे. उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पंत की मर्सिडीज कार के परखच्चे उड़ गए थे. वह भाग्यशाली रहे कि समय पर कार से निकल गए थे. उनके निकलते ही कार में आग लग गई थी. इस दुर्घटना में पंत बुरी तरह से चोटिल हुए थे और वह पूरे साल के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
रोहित शर्मा ने 215 की स्पीड से दौड़ाई कार, पुणे पुलिस ने काटा चालान