डीएनए हिंदी: साल 2019 वर्ल्डकप के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर 4 पर कई बल्लेबाजों को आजमाया गया है लेकिन अभी तक कोई ऐसा नहीं मिला, जिसपर भरोसा किया जा सके. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद भारतीय वनडे टीम में बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार पर कोई भी बल्लेबाज खास सफल नहीं हो पाया और विश्वकप से पहले यह टीम के लिए एक मसला है. वनडे विश्व कप में अब दो महीने का समय बचा है लेकिन भारत अब भी बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान के लिए सही खिलाड़ी ढूंढ रहा है. इससे पहले 2019 के विश्व कप में भी भारतीय टीम के लिए यह स्थान बड़ा मसला बना हुआ था. चोटिल होने के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद अब वापसी की तैयारियों में जुटे श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 20 मैचों में 805 रन बनाए जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 3 T20 खेलने वाले तिलक वर्मा तोड़ सकते हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड
रोहित ने कहा, "बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान पिछले लंबे समय से एक मसला बना हुआ है. युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद कोई भी अन्य खिलाड़ी इस नंबर पर अपना स्थान पक्का नहीं कर पाया. लेकिन पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया. उनके आंकड़े वास्तव में शानदार हैं. दुर्भाग्य से चोटिल होने के कारण वह पिछले कुछ समय से बाहर है और ईमानदारी से कहूं तो पिछले चार-पांच वर्षों से ऐसा हो रहा है. इनमें से कई खिलाड़ी चोटिल हो गए और ऐसे में नए खिलाड़ी को उस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. बल्लेबाजी क्रम के प्रमुख स्थानों के खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने से टीम को नुकसान पहुंच रहा है."
चोटिल खिलाड़ियों की वजह से हो रही परेशानी
उन्होंने कहा, "पिछले चार-पांच वर्षों में काफी खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहता है तो फिर आप अलग अलग खिलाड़ियों के साथ अलग अलग तरह की चीजें आजमाने की कोशिश करते हैं. बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान के लिए मैं असल में यही कहना चाहता हूं. यहां तक कि जब मैं कप्तान नहीं था तब भी मैं इस पर गौर कर रहा था. कई खिलाड़ी आए और चले गए. या तो वे चोटिल हो गए या फिर वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे या फिर किसी ने अपनी फॉर्म खो दी थी. बल्लेबाजी क्रम में नंबर पांच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत की प्राथमिकता रहे केएल राहुल और अय्यर वापसी की तैयारियों में हैं और रोहित ने कहा कि यह दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं इसके लिए इंतजार करना होगा.
'टीम में किसी का भी स्थान पक्का नहीं'
उन्होंने कहा, "किसी का भी ऐसे ही चयन नहीं होता है. यहां तक कि मेरा भी नहीं. टीम में किसी की जगह भी पक्की नहीं है. हां कुछ खिलाड़ी जानते हैं कि वे खेलने जा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे में हमें कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला. एशिया कप में भी हमें अच्छी टीमों का सामना करना है. अगले कुछ दिनों में चयन समिति की बैठक होने वाली है और इस पर अच्छी चर्चा होगी कि हम क्या कर सकते हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो किसी की भी जगह पक्की नहीं है फिर वह भले ही शीर्ष क्रम हो या निचला क्रम. हमारे पास कई नाम हैं. हम देखेंगे कि विश्वकप और उससे पहले एशिया कप के लिए क्या बढ़िया कंबिनेशन हो सकता है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
वर्ल्डकप से पहले टीम में चल रही इस समस्या से परेशान रोहित, आई युवराज सिंह की याद