चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरु होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. वही टीम में आखिरी बदलाव की तारीख 12 फरवरी है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत के टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसका संकेत खुद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दे दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसमें अचानक मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जगह दे दी गई है. जिसके बाद ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं की क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिल जाए. आइए जानें ऐसा होना क्यों मुमकिन नजर आ रहा है.
नागपुर वनडे से पहले दिए संकेत
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को जगह नहीं मिली थी. उनको सीरीज के 2 दिन पहले टीम में शामिल किया गया. हैरान करने वाली बात ये है कि वरुण को किसी चोटिल खिलाड़ी के जगह एंट्री नहीं मिली है. क्योंकि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के 2 मैच नहीं खेल पाएंगे ये पहले से ही तय था. वहीं सिर्फ आखिरी मैच के लिए तो वरुण को शामिल नहीं किया गया है.
पहले वनडे से पहले जब रोहित से वरुण को लेकर सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में वरुण ने कुछ अलग करके दिखाया है. जिसके बाद वो वनडे सीरीज में आए हैं. रोहित की बातों से साफ लगा कि वरुण चक्रवर्ती नें कुछ अलग है और हम एक विकल्प चाहते थे.
इसलिए एकदिवसीय सीरीज में उनको मौका दिया गया है. वरुण ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में बदलाव के बारे में अभी हम विचार नहीं कर रहे हैं. मगर इतना तय है कि वरुण चक्रवर्ती अपनी दावेदारी जरुर पेश कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या टीम इंडिया में होंगे बदलाव, रोहित शर्मा ने दे दिए संकेत