भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया. जिसे भारत ने बड़ी आसानी से जीत लिया. मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रनों पर ढेर हो गई थी.
जिसका पीछा करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर स्कोर सिर्फ 38.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. मगर इस जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा खुश नजर नहीं आए.
नागपुर में बल्ला रहा शांत
कप्तान रोहित शर्मा पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. फैंस को उम्मीद थी कि वनडे क्रिकेट में उनकी धमाकेदार वापसी होगी. मगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित 5 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर साकिब महमूद की गेंद पर आउट हो गए.
हालांकि इस मैच में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने बल्ले से शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. पहले वनडे के खत्म होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें रोहित शर्मा और गौतम गंभीर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
आखिर क्या है वायरल वीडियो का सच
नागपुर वनडे खत्म होते ही कुछ सेकंड के लिए कैमरा भारत के डग आउट की ओर गया. जहां रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ लंबी बातचीत करते हुए नजर आ रहे थे. हेड कोच और कप्तान के हाव- भाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये टीम के भविष्य पर चर्चा हो रही थी.
क्योंकि इस सीरीज के बाद ही टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होना है. कुछ दिनों पहले गंभीर और रोहित के बहस की खबरें आई थी. मगर इस वीडियो में रोहित और गंभीर टीम के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) February 6, 2025
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रोहित और गंभीर के बीच सब ठीक है या नहीं? जानें क्या है वायरल वीडियो का सच