आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी वॉर्म-अप मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार 1 जून को खेला गया था. टीम इंडिया ने इस मैच में 60 रनों से बांग्लादेश को रौंद दिया. वहीं इस मैच के टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक फैन बीच मैदान में घुस गया था. हालांकि उसे अमेरिकी पुलिस ने पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी करने लगे. लेकिन रोहित अपने फैन के साथ ऐसा देख नहीं सके और उसे बचाने चले गए. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
रोहित के फैन के साथ पुलिस ने की बदसलूकी
भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा का एक फैन मैदान में घुस गया था. हालांकि रोहित ने अपने फैन को गले भी लगा लिया था. लेकिन इतने में ही अमेरिकी पुलिस आ गई और फैन को पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी करने लगे. पुलिस ने पहले फैन को पकड़ा और उसके बाद उसे जमीन पर उलटा लिटा दिया और उसके बाद भी पीछे कर दिए. लेकिन अपने फैन के साथ इस तरह की बदसलूकी रोहित से देखी नहीं गई और वो उसे पुलिस से बचाने चले गए.
The fan who breached the field and hugged Rohit Sharma was taken down by the USA police.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 1, 2024
- Rohit requested the officers to go easy on them. pic.twitter.com/MWWCNeF3U2
नहीं चला रोहित का बल्ला
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा वॉर्म-अप मैच में अपना दमखम नहीं दिखा सके हैं. उन्होंने 19 गेंदों में 23 रन बनाए और साथ ही एक छक्का और 2 चौके लगाए. आईपीएल 2024 से रोहित अपनी फॉर्म तलाश कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2024 में एक शतक भी लगाया था, लेकिन उसके बाद से उनकी फॉर्म बेहद खराब हो गई. ऐसी उम्मीद है कि वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज में अपनी फॉर्म में वापसी कर लेंगे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भुमिका निभाएंगे.
ऐसा रहा भारत बनाम बांग्लादेश मैच
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने इस दौरान 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. टीम के लिए ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट हो गए. उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 18 पर 31 रन बनाए और फिर उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली. वहीं बांग्लादेश 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir ही बनेंगे Team India के हेड कोच? पूर्व BCCI अध्यक्ष ने भी की सराहना
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Watch: मैदान में घुसा Rohit Sharma का फैन, अमेरिकी पुलिस ने की बदसलूकी तो 'हिटमैन' का पिघला दिल