आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में एक विवादित DRS कॉल ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ये घटना मैच के दूसरे ओवर में घटी, जब रोहित शर्मा को फजलहक फारूकी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. रोहित पहले तो रिव्यू लेने को लेकर असमंजस में दिखे, लेकिन जैसे ही 15 सेकेंड का टाइमर खत्म होने को आया, उन्होंने DRS का इशारा किया.सवाल ये उठ रहा है कि क्या उन्होंने समय रहते रिव्यू मांगा या सेकेंड लेट हो गए? इस फैसले से जुड़ा वीडियो अब वायरल हो चुका है और फैंस अंपायरिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

एक सेकेंड देर हो गए?

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का एक रोमांचक मुकाबला रविवार को देखने को मिला. कैमरे में साफ दिखा कि रोहित उलझन में थे और समय जैसे-जैसे बीत रहा था, वैसे-वैसे वो तय नहीं कर पा रहे थे कि DRS लेना है या नहीं. जैसे ही 15 सेकेंड का काउंटडाउन खत्म होने को आया, रोहित ने अचानक रिव्यू का इशारा किया. अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या ये इशारा समय रहते किया गया या वह एक सेकेंड देर हो गए?

रोहित का DRS स्वीकार कैसे किया गया?

तीसरे अंपायर ने मामला स्वीकार कर लिया और जब रिप्ले चला तो पता चला कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी. रोहित बच गए और मुस्कराते नजर आए. लेकिन सोशल मीडिया पर तूफान सा मच गया. फैंस का कहना है कि अगर नियम के अनुसार 15 सेकेंड में फैसला लेना जरूरी है, तो रोहित का DRS स्वीकार कैसे किया गया?


यह भी पढ़ें: अपने IPL Debut को याद कर रोमांचित हुए Suryakumar Yadav, बताया उस वक़्त क्या थी Feelings!


तो फिर टाइमर का काम क्या है..

इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है और कई लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर समय से बाहर DRS लिया जा सकता है, तो फिर टाइमर लगाने का क्या औचित्य है? कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने भी इस फैसले पर चर्चा शुरू कर दी है. हालांकि मैच रेफरी या बीसीसीआई की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मामला नियमों की सख्ती और तकनीकी फैसलों की पारदर्शिता को लेकर एक नई बहस जरूर शुरू कर चुका है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
rohit sharma drs call in rr vs mi ipl match 2025 sparks debate video goes viral on social media
Short Title
तो फिर टाइमर का काम क्या है...? RR vs MI मुकाबले में रोहित शर्मा की DRS कॉल पर
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma DRS controversy
Caption

Rohit Sharma DRS controversy

Date updated
Date published
Word Count
427
Author Type
Author