डीएनए हिंदी: Rohit Sharma news- पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में सफल नहीं हो रहे भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा (Indian Cricket Team Rohit Sharma) के इस फॉर्मेट में भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब रोहित शर्मा ने खुद बताया है कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनका भविष्य क्या होगा? रोहित ने सोमवार को साफतौर पर कहा कि उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला नहीं लिया है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम करने के बाद रोहित वनडे सीरीज से एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे हैं.
IPL के बाद सोचेंगे करियर पर
उन्होंने कहा, पहली बात, लगातार एक के बाद एक मैचों में खेलना संभव नहीं है. आपको उन्हें (सभी फॉर्मेट के खिलाड़ियों) को जरूरी आराम देने की आवश्यकता है. मैं भी निश्चित तौर पर इसमें शामिल हूं. रोहित ने कहा, हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलने हैं. हम देखेंगे कि IPL के बाद क्या होगा. मैंने अब तक इस फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला नहीं लिया है.
रोहित ने बुमराह की चोट पर भी दिया स्पष्टीकरण
रोहित ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के एक बार फिर चोटिल होकर ODI सीरीज से बाहर होने के बारे में भी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, जसप्रीत बुमराह ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (Nationa Cricket Academy) में नेट्स पर गेंदबाजी करने के दौरान थोड़ी जकड़न महसूस की थी.
ईशान नहीं गिल के साथ करेंगे ओपनिंग
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में विकेटकीपर इशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ओपनिंग पेयर के तौर पर उतरे थे. अब रोहित की वापसी के साथ ओपनिंग में एक प्लेयर को स्थान खाली करना है. माना जा रहा था कि रोहित शर्मा अपने साथ विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन को ओपनिंग जोड़ीदार के तौर पर उतारेंगे, जो IPL में भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए उनके जोड़ीदार रहे हैं. लेकिन रोहित ने सोमवार को कहा कि वे इशान के बजाय गिल के साथ ओपनिंग करेंगे. उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम ईशान किशन को नहीं उतार पाएंगे. हमें गिल को एक पारदर्शी मौका देना होगा.
रोहित करेंगे ओपनिंग, कोहली उतरेंगे तीसरे नंबर पर
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग में उतरेंगे, जबकि उनके साथ ही आराम के बाद वापसी कर रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का तीसरे नंबर पर उतरना तय है. ऐसे में भारत को देखना होगा कि स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को कहां फिट किया जा सकता है. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में वनडे में 210 रन की धमाकेदार पारी खेली चट्टोग्राम में खेली थी, जबकि गिल ने साल 2022 में अपनी परफॉर्मेंस से खुद को एक सॉलिड ओपनिंग सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rohit Sharma ने T20 क्रिकेट को लेकर लिया बड़ा फैसला, जानिए कप्तान खेलेंगे या नहीं?