भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लाल गेंद के बाद सफेद बॉल में वापसी कर रहे है. कोहली भी वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गए है. दोनों बल्लेबाजों ने खुले मैदान पर ऐसे शॉट्स लगाए.
जिसे देखकर हर भारतीय फैंस का दिल गदगद हो गया. बीसीसीआई ने विराट- रोहित के अभ्यास करने का वीडियो शेयर किया है.
रौद्र रुप में नजर आए विराट-रोहित
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. जिसके पहले रोहित शर्मा ने पुल शॉट और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट अभ्यास के दौरान लगाए. वही विराट कोहली भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. कोहली ने प्रैक्टिस में हेलिकॉप्टर जैसा शॉट भी खेला.
📍 Nagpur
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
Gearing up for the #INDvENG ODI series opener..
..in Ro-Ko style 😎#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gR2An4tTk0
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 265 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके बल्ले से 49.16 की औसत से 10866 रन निकले हैं. वही विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी कमाल का है. उन्होंने 295 वनडे मैच में 13906 रन बना चुके हैं. भारत के दोनों दिग्गज बल्लेबाज बड़े कारनामा करने से सिर्फ कुछ कदम दूर है. रोहित 11 हजार जबकि विराट कोहली 14 हजार रन बनाने के बेहद करीब हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगी विराट- रोहित की परीक्षा
विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ समय काफी खराब रहे हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों के बल्ले से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रन नहीं देखने को मिला था.
इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज रोहित और विराट के लिए बड़ी परीक्षा होगी. जिसकी तैयारी में दोनों ही दिग्गज जुट गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

वनडे सीरीज से पहले रौद्र रूप में नजर आए विराट-रोहित, नेट्स में जमकर लगाए चौके-छक्के