दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के लिए 2024 में चुवान हुआ था. रोहन जेटली ने इस चुनाव को जीत लिया और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद को करारी शिकस्त दी है. रोहन ने DDCA अध्यक्ष का पद लगातार दूसरी बार जीता है. डीडीसीए चुनाव में कुल वोटों की संख्या 2,413 रही और इसमें से रोहन ने 1577 वोट हासिल किया और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को हराकर दोबारा अपना कार्यभार संभाला है. जबकि कीर्ति आजाद को सिर्फ 777 वोट ही मिले. इतना ही नहीं रोहन के एडमिनिस्ट्रेशन में काम कर चुके कई सदस्यों ने भी कई बड़े पदों पर जीत दर्ज की है. 

आपको बता दें कि आज यानी मंगलवार 17 दिसंबर को वोटों की काउंटिंग होनी थी. डीडीसीए अध्यक्ष बनने के लिए कम से कम 1207 वोटो की दरकार था. हालांकि रोहन जेटली ने बहुमत से इस पद को अपने नाम किया है. इसके अलावा रोहन के साथियों ने भी डीडीसीए के कई बड़े पदों पर जीत हासिल की है. डीडीसीए का उपाध्यक्ष शिखा कुमारी को चुना गया है, जिन्होंने राकेश कुमार बंसल और सुधीर कुमार जैसे बड़े चहरो को हराया है. वहीं डीडीसीए सचिव का पद अशोक कुमार को मिला है और हरीश सिंगला कोषाध्यक्ष का कार्यभार मिला है. 

कब हुए थे डीडीसीए के चुनाव

गौरतलब है कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन  के अध्यक्ष के चुनाव 13, 14 और 15 दिसंबर को हुए थे. वहीं वोटों की संख्या 17 दिसंबर को सामने आई है. रोहन जेटली के लिए ये काफी बड़ी बात रही, जो उन्होंने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष का पद अपने नाम किया है. हालांकि कीर्ति आजाद तृणमूल कांग्रेस के एक बड़े नेता भी है और ऐसे में रोहन ने उन्हें हराकर काफी बड़ा काम किया है. 

कीर्ति ने लगाए थे रोहन पर गंभीर आरोप

डीडीसीए चुनाव से पहले कीर्ति आजाद ने रोहन जेटली पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने रोहन के एडमिनिस्ट्रेशन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने रोहन जेटकी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पिछले वित्तीय साल में डीडीसीए को बीसीसीआई से 140 करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन उसमें से बहुत कम पैसा खर्च किया गया है. रोहन जेटली के अंडर 17.5 करोड़ फ्लडलाइट्स लगाने में खर्च किए गए थे. जबकि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली के मैदान से काफी बड़ा है. अहमदाबाद में फ्लडलाइट्स का खर्च सिर्फ 7.5 करोड़ का आया था. 

यह भी पढ़ें- चौथे दिन का खेल खत्म, बुमराह-आकाश ने बचाई टीम इंडिया की लाज; ऑस्ट्रेलिया 193 रन से आगे

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
rohan Jaitley win ddca president election consecutive second time he beat former cricketer kirti azad know in details
Short Title
DDCA चुनाव में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को मिली करारी शिकस्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DDCA Election 2024
Caption

DDCA Election 2024

Date updated
Date published
Home Title

DDCA चुनाव में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को मिली करारी शिकस्त, लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने रोहन जेटली
 

Word Count
437
Author Type
Author
SNIPS Summary
DDCA President Election 2024: डीडीसीए के अध्यक्ष के चुनाव में रोहन जेटली ने पूर्व भारतीय कीर्ति आजाद को बुरी तरह हरा दिया है और लगातार दूसरी बार अध्यक्ष का पद जीत लिया है.