भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने वनडे विश्व कप 2019 से अम्बाती रायडू को बाहर करने पर विराट कोहली को इसका दोषी ठहराया है. एक इंटरव्यू के दौरान रॉबिन ने विराट कोहली ने बड़ा आरोप लगाया.

दरअसल 2019 के विश्व कप के स्कॉड से अचानक अम्बाती रायडू को बाहर करके उनकी जगह विजय शंकर को टीम में शामिल कर लिया गया था. जिसपर काफी सवाल खड़े हुए थे. उस समय के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पर अम्बाती रायडू को टीम से बाहर करने का आरोप लगा था. 

क्या बोले रॉबिन उथप्पा


रॉबिन उथप्पा ने इंटरव्यू में कहा कि अगर विराट कोहली को कोई प्लेयर पंसद नहीं होता था. तो उसे वो टीम से बाहर कर देते थे. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अम्बाती रायडू है. उसे वनडे विश्व कप से अचानक बाहर कर दिया था. बेचारा नहीं कहूंगा. मगर उसके लिए दुख होता है. 

उथप्पा ने कहा कि अम्बाती रायडू के पास वनडे विश्व कप का पूरा किट बैग था. उथप्पा ने कहा कि किसी भी खड़ी को इतने करीब लाकर विश्व कप से फिर उसे टीम से अचानक बाह कर देते काफी गलत है. 

युवराज सिंह को लेकर भी कर चुके है बड़ा खुलासा 

रॉबिन उथप्पा ने युवराज सिंह को करियर को खत्म करने के लिए विराट कोहली को इसका जिम्मेदारा ठहराया. उथप्पा ने कहा कि युवराज ने कैंसर पर जीत हासिल की थी. उन्होंने भारत को 2 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई.  ऐसे खिलाड़ी को जब आप कप्तान बनते हो तो आप बोलते हो… तो उनके फेफड़े की क्षमता कम हो चुकी थी.

जब वह संघर्ष कर रहे थे तो आप उनके साथ रहे हैं और यह मुझे किसी ने बताया नहीं है यह मेरा आकलन है. हां आपको एक स्तर कायम रखना है. पर हर स्तर में नियम में कुछ अपवाद होते हैं. और यहां एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपवाद का हकदार है. युवराज को कुछ तो राहत मिलनी चाहिए थी. मगर विराट कोहली ने उनके साथ ऐसा नहीं किया. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Robin Uthappa blame On Virat Kohli not pick ambati rayudu from world cup 2019 india squad
Short Title
अम्बाती रायडू को टीम से बाहर करने के लिए रॉबिन उथप्पा ने किसे ठहराया दोषी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Ambati Rayudu and virat kohli
Date updated
Date published
Home Title

विश्व कप 2019 में अम्बाती रायडू को टीम से बाहर करने के लिए रॉबिन उथप्पा ने किसे ठहराया दोषी, फैंस करने लगे ट्रोल
 

Word Count
358
Author Type
Author
SNIPS Summary
वनडे विश्व कप 2019 की टीम में अम्बाती रायडू को जगह नहीं मिली थी. उनकी जगह विजय शंकर को शामिल कर लिया गया था. जिसपर काफी विवाद खड़ा हुआ था. अब इसपर रॉबिन उथप्पा ने बड़ा खुलासा किया है.