डीएनए हिंदी: टीम इंडिया में जगह बनाने की जुगत में भिड़े रियान पराग ने तूफानी पारी खेल दी है. रणजी ट्रॉफी में असम की अगुवाई कर रहे रियान ने छत्तिसगढ़ के खिलाफ सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़ दिया है. यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बात करें तो यह ऋषभ पंत के नाम है. उन्होंने झारखंड के खिलाफ 2016-17 सीजन में 48 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया था. बता दें कि रियान की ये पारी उस समय आई जब रायुपर के शहीद वीर नारायण सिंह इंरनेशनल स्टेडियम में असम की टीम फॉलोऑन खेल रही थी.
यह भी पढ़ें: फिर दिखा शाकिब का घमंड, सेल्फी ले रहे शख्श को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
घरेलू टूर्नामेंट में काट रहे हैं गदर
भारत के घरेलू सर्किट में रियान का बल्ला जमकर बोल रहा है. जुलाई-अगस्त 2023 में खेले गए देवधर ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. रियान ने उस टूर्नामेंट 5 मैचों में दो शतकों की मदद से 354 रन ठोक थे. इतना ही नहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करते हुए 11 विकेट झटके थे. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में रियान ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे कोई खिलाड़ी सपने में ही सोच सकता है. रियान ने मुश्ताक अली ट्रॉफ में 10 मुकाबलों में 510 रन मार दिए. इस दौरान उनकी औसत हैरतअंगेज 85 की रही.
रियान ने टूर्नामेंट में लगातार 7 फिफ्टी भी मारे. बात गेंदबाजी की आई तो उन्होंने यहां भी कमाल करते हुए 11 विकेट झटके. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 3 विकेट रहा. इसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि रियान को आगामी टी20 सीरीज में भारतीय टीम में मौका मिले सकता है. हालांकि उनके हाथ निराशा लगी. अब रणजी ट्रॉफी में गदर काट रियान एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
कप्तान की धमाकेदार पारी के बावजूद असम मुश्किल में
छत्तिसगढ़ के पहली पारी के स्कोर 327 रन के जवाब में असम की टीम 159 रनों पर ढेर हो गई थी. जिसके बाद असम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. चौथे नंबर पर उतरे रियान के सामने से लगातार विकेट जा रहे थे, लेकिन उन्होंने धुधांधर बल्लेबाजी जारी रखी. रियान ने दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने के बावजूद शतक जड़कर असम को बढ़त दिलाई. अंतत: वह 87 गेंदों में 155 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 12 छक्के उड़ाए. उनके आउट होने के बाद आखिरी जोड़ी ने 9 रन जोड़े. असम ने छत्तिसगढ़ के सामने 87 रन का लक्ष्य रखा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रियान पराग ने जड़ा रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक, चौके-छक्कों की कर दी बरसात