डीएनए हिंदी: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार की सुबह एक कार हादसे (Rishabh Pant Car Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हो गए. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा अस्पताल पहुंचे और ऋषभ पंत के हेल्थ का जायजा लिया. उनसे मिलने के बाद उन्होंने ये भी बताया कि पंत ने उनसे क्या कहा. इसके अलावा उन्होंने फैंस से अनुरोध किया कि वो फिलहाल पंत से न मिले ताकि उन्हें किसी प्रकार का संक्रमण ने हो और वह जल्दी से जल्दी ठीक हो सके.
IND vs SL Live Streaming: किस चैनल पर देखें भारत-श्रीलंका सीरीज का सीधा प्रसारण, जानें सभी डिटेल्स
श्याम शर्मा ने क्रिकेटर का हालचाल लिया. उन्होंने बताया कि डीडीसीए के अधिकारी पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए वहां हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. उन्होंने किसी भी प्रकार के संक्रमण की संभावना से बचने के पंत से मिलने से परहेज करने का अनुरोध भी किया. आपको बता दें कि इससे पहले, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने अस्पताल में स्टार भारतीय क्रिकेटर से मुलाकात की. क्रिकेटर नीतीश राणा भी पंत के स्वास्थ्य का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे.
गड्ढों की वजह से हुआ एक्सिडेंट
श्याम शर्मा ने ये भी बताया कि ऋषभ पंत के साथ उनकी क्या बातचीत हुई. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि पंत गाड़ी चलाते समय झपकी ले रहे थे, लेकिन क्रिकेटर ने शर्मा को बताया कि उन्होंने गड्ढे से बचने की कोशिश की तो उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. श्याम शर्मा ने कहा, "वह अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. हमारे बीसीसीआई के डॉक्टर यहां के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. जय शाह इसकी निगरानी कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नहीं ली थी झपकी, खुद पंत ने DDCA के डायरेक्टर को बताई एक्सिडेंट की असली वजह