डीएनए हिंदी: ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ उनके सभी फैंस कर रहे हैं. हालांकि उनके एक्सीडेंट के बाद से सवाल उठ रहा है कि अगर पंत आईपीएल (Rishabh Pant IPL 2023) तक फिट नहीं हुए तो उनकी जगह पर कौन टीम की कप्तानी करेगा. फिलहाल फ्रेंचाइजी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में स्थिति थोड़ी साफ हो सकती है जब मौजूदा कप्तान की चोट से जुड़ी सारी रिपोर्ट्स और स्थितियां साफ हो जाएंगी.
David Warner को मिल सकता है मौका
कप्तानी के दावेदारों की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स डेविड वॉर्नर पर भरोसा दिखा सकती है. वॉर्नर ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट जीता था. हाल ही में इस ऑस्ट्रेलियन दिग्गज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है. वॉर्नर टी20 के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं और उनके पास टीम चलाने का अनुभव भी है. ऐसे में उन्हें ही दौड़ में आगे माना जा रहा है. इस लीग में अब तक कुल 162 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.01 की औसत से 5881 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: जब IPL मैच में विराट कोहली को परेशान कर रहे थे ऋषभ पंत, पुराना वीडियो वायरल
पृथ्वी शॉ पर भी भरोसा जता सकती है फ्रेंचाइजी
दिल्ली कैपिटल्स के मैनेमजेंट का अंदाज देखें तो यह हमेशा युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में यकीन करती है. ऐसे में लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. पृथ्वी टी20 के तूफानी खिलाड़ी माने जाते हैं. उन्होंने अंडर-19 टीम की कप्तानी भी की है और उसे वर्ल्ड कप जिताया है. पृथ्वी शॉ को 63 मैचों में खेलने का अनुभव हो चुका और वह आईपीएल को अच्छी तरह से समझते हैं और दबाव झेलने में भी सक्षम हैं. ऐसे में उन्हें भी कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: DDCA ने बताया अब कैसी है ऋषभ पंत की हालत, प्लास्टिक सर्जरी पर भी दिया अपडेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऋषभ पंत नहीं तो DC का कौन होगा कप्तान? अनुभवी विदेशी या युवा टैलेंट में किसे मिलेगा मौका