डीएनए हिंदी: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में हुए हादसे के बाद रिकवरी कर रहे हैं. इस एक्सीडेंट के बाद दिए पहले इंटरव्यू में क्रिकेटर ने अपने दिल का हाल बताया. उन्होंने कहा कि हादसे ने उनकी सोच पूरी तरह से बदल दी है. अब वह जिंदगी में हर छोटी-छोटी चीज की पहले से ज्यादा कद्र करते हैं. लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह एक बार फिर मैदान पर सफल वापसी करने में कामयाब होंगे.
Rishabh Pant ने बताया कैसे बदली पूरी सोच
आईएनएस को दिए इंटरव्यू में ऋषभ पंत ने कहा, 'इस हादसे ने मेरी सोच बदल दी है. अब मैं जिंदगी का पहले से कहीं ज्यादा सम्मान करता हूं और यह समझ गया हूं कि हमें हर छोटी चीज में खुशी ढूंढ़ने की कोशिश करनी चाहिए. हादसे के बाद जब मैं रिकवर कर रहा था तो मुझे समझ आया कि अपने हाथों से खुद ब्रश कर पाना भी कम खुशी की बात नहीं है. हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां सब लोग कहीं न कहीं जाने के लिए भाग रहे हैं. भाग-दौड़ में हमें जिंदगी की छोटी बातों का आनंद लेना नहीं भूलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: बेन स्टोक्स के घुटने में लगी चोट धोनी के लिए बनेगा सिर दर्द, IPL खेलने पर दिया यह जवाब
क्रिकेट को मिस करने के सवाल का भी दिया जवाब
क्रिकेट और खेल के मैदान को मिस करने के सवाल पर क्रिकेटर ने काफी सधा हुआ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही मेरी जिंदगी है इसलिए मैं बता नहीं सकता कि कितना मिस करता हूं. मैं रोज सुबह फिजियो के एक सेशन के लिए जाता हूं और फिर दोपहर बाद दूसरे सेशन के लिए. इस दौरान मैं यह देखने और समझने की कोशिश कर रहा हूं कि मुझमें कितना दर्द सहने की क्षमता है. क्रिकेटर ने इस मुश्किल वक्त में हौसला देने वाले सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया.
यह भी पढ़ें: इंदौर की पिच पर हो गया है बहुत बड़ा खेल, स्टीव स्मिथ की टीम के हौसले ग्राउंड पर उतरने से पहले ही पस्त
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rishabh Pant ने खोला दिल का हाल, 'इस हादसे ने समझाया कि मैं कितने दर्द के साथ जी सकता हूं'