आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन ही बचे हुए हैं. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं. लेकिन टीम इंडिया के सभी मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई में होंगे. हालांकि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए दुबई पहुंच गई है और प्रैक्टिस कर रही हैं. इस बीच दुबई से एक वीडियो सामने आई है. दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दर्द में नजर आए हैं, जो टीम इंडिया के लिए परेशानी वाली बात है. आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है. 

दर्द में दिखें पंत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया आईसीसी अकाडमी में अभ्यास कर रही है. इस बीच स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के प्रैक्टिस करते हुए चोट लग जाती है. पंत के बाएं घुटने में चोट आई है. दरअसल, पंत नेट के बिल्कुल बगल में खड़े हुए थे. जहां हार्दिक पांड्या प्रैक्टिस कर रहे थे. हार्दिक ने एक शॉट खेली और फिर गेंद पंत के घुटने पर जा लगी. पंत के गेंद लगते ही वो जमीन पर लेट जाते हैं. उसके बाद मेडकिल टीम तुरंत इलाज करती है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि पंत ज्यादा ही तकलीफ में नजर आ रहे हैं. पंत अपने पैरों पर खड़े हुए और वो लंगडाते हुए चलते दिखे.

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की शॉट लगने के बाद पंत के घुटने में चोट आई. हालांकि हार्दिक भी तुरंत पंत की ओर गए और उनसे पूछा कि आप ठीक हैं. फिर दोनों एक दूसरे के गले मिले. पंत ने बाएं घुटने में पट्टी बांधी और वो चेंजिंग रूम में चले गए. हालांकि चोट लगने के बाद भी वो प्रैक्टिस करते रहें. हालांकि इस घटने के बाद भारतीय फैंस की धड़कनें काफी तेज हो गई हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जो 20 फरवरी को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें- 22 मार्च से होगी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत, KKR-RCB के बीच खेला जाएगा पहला मैच; देखें पूरा शेड्यूल

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rishabh pant injured his left knee during practice in dubai before icc champions trophy 2025 indian cricket team
Short Title
प्रैक्टिस के दौरान दर्द में दिखे Rishabh Pant, दुबई से सामने आया वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rishabh Pant Injury-ICC Champions Trophy
Caption

Rishabh Pant Injury-ICC Champions Trophy

Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy 2025: प्रैक्टिस के दौरान दर्द में दिखे Rishabh Pant, दुबई से सामने आया वीडियो
 

Word Count
379
Author Type
Author
SNIPS Summary
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय फैंस की टेंशन काफी बढ़ गई है. दुबई से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पंत काफी दर्द में नजर आए हैं.