डीएनए हिंदी: शुक्रवार सुबह जब पूरा देश नए साल के जश्न की तैयारियों में डूबा था, तभी क्रिकेट फैंस के लिए दुखद खबर आई. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट (Rishabh Pant Car Accident) के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हैं. ये खबर ऐसे फैली जैसे जंगल में आग फैलती है. जिसके बाद क्रिकेट जगत में मायूसी छा गई. फिलहाल पंत देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाजा किया जा रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant Health Updates) के ‘लिगामेंट टीयर’ के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. चोट की वजह से अभी भी कई जगह सूजन है. हालांकि ‘एक्स-रे’ और ‘सीटी स्कैन’ की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है. लेकिन उनके घुटने और टखने में कई ‘लिगामेंट टीयर’ है.
पंत की जगह कौन होगा DC का कप्तान? कभी भी हो सकता है बड़ा ऐलान
आपको बता दें कि बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पंत के हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘ पंत के शरीर में चोट की जगह अभी काफी सूजन है जिससे टखने और घुटने का एमआरआई अभी तक नहीं हो पाया है. जैसे ही वह ट्रैवल करने लायक फिट हो जाएंगे, उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा, जहां बोर्ड के पैनल में शामिल डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में उनका इलाज होगा. ’’ पंत ने हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था, जहां भारत ने 2-0 से शानदार जीत हासिल की. हालांकि दूसरे टेस्ट में चोट की वजह से पंत की जगह केएस भरत को विकेटकीपिंग करनी पड़ी थी.
टेस्ट में पंत का रहा है शानदार रिकॉर्ड
फिलहाल पंत अस्पताल में भर्ती हैं और पूरा देश उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है. पंत ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था और विदेशों में अपनी शानदार मैच विनिंग पारियों की बदौलत उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि फरवरी 2017 में पंत ने अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में पंत अभी तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं. पंत ने 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं. टी20 में उनका औसत 22 का है, वनडे में उन्होंने 35 की औसत से रन बनाए है तो टेस्ट में 44 का औसत रहा है, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतकीय पारी खेली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
X-Ray और ‘सीटी स्कैन’ की सामने आई रिपोर्ट, सूजन की वजह से नहीं हो रहा MRI