डीएनए हिंदी: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म की वजह से आलोचना झेल रहे हैं. मौजूदा न्यूजीलैंड सीरीज में भी वह अब तक बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हैं. कई पूर्व क्रिकेटर्स उनकी जगह पर संजू सैमसन को मौका देने की बात कर चुके हैं. 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य श्रीकांत ने भी उनकी फॉर्म पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि इस खिलाड़ी को काफी मौके मिल गए हैं और अब उन्हें आराम करना चाहिए.
Rishabh Pant की फॉर्म पर श्रीकांत ने जताई निराशा
वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि पंत को काफी समय दिया गया है लेकिन वह अब तक कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा, 'ऋषभ पंत को काफी अवसर मिले हैं और हम यही कह सकते हैं कि उन्होंने अवसरों को बर्बाद किया है. बेहतर होगा कि वह पुरानी फॉर्म पाने और क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए सही तरह से विचार करें और अभ्यास करें. उन्हें अपने खेल में जान फूंकने के लिए क्रिकेट से आराम लेना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: PAK vs ENG 1: 17 साल बाद पाकिस्तान में खेलेगी इंग्लैंड, जानें कहां देखें Live
2021 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं पंत
साल 2021 में ऋषभ पंत का फॉर्म खराब रहा है. 2022 में टी20 मैच में 21 पारियां खेली हैं और वह लगातार फ्लॉप रहे हैं. इन 21 पारियों में से वह सिर्फ दो बार 30 रन से ज्यादा की संख्या पार कर पाए हैं. वनडे की बात करें तो इस साल की 9 पारियों में उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. वनडे और टेस्ट में पंत का करियर फिर भी थोड़ा चमकदार रहा है लेकिन टी20 क्रिकेट में अब तक वह अपनी प्रतिभा साबित करने में नाकाम ही रहे हैं. बता दें कि दूसरे वनडे में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर करने की काफी आलोचना हुई थी और सोशल मीडिया पर संजू बनाम ऋषभ पंत की बहस चल पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच शोएब से कंधा मिलाए दिखीं सानिया मिर्जा, देखें तस्वीर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप विनर टीम के तीखे बोल, 'अब ब्रेक पर जाओ'