डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पिछले हफ्ते भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था. अच्छी बात यह रही कि ऋषभ घायल ही हुए. वे सभी तरह के खतरों से बाहर हैं औऱ उनका इलाज किया जा रहा है. उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं. लोग उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना के साथ एक तस्वीर शेयर साझा की है. हालांकि इस दौरान वॉर्नर से यह भी पूछा गया कि क्या इस बार वे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होंगे?
ऋषभ पंत को जल्द ठीक होने के लिए डेविड वॉर्नर ने अपनी शुभकामनाएं भेजी है. उन्होंने अपने इन्सटाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें ऋषभ के साथ वे दिख रहे हैं. इस दौरान तस्वीर में वॉर्नर भारतीय फिल्म पुष्पा का आईकॉनिक पोज यानी पुष्पा स्टाइल में दिख रहे हैं. वॉर्नर ने इसके जरिए पंत को पुष्पा की तरह मजबूत बताया है जो कि झुकने वाले नहीं है.
कार्तिक ने खोली गेंदबाजों की पोल, अर्शदीप के 'No Ball' के पीछे की वजह भी बताई
एक तरफ जहां ऋषभ पंत को लेकर वॉर्नर ने शुभकामनाएं दी तो दूसरी ओऱ उनके फैंस और यूजर्स ने उनसे पूछा है कि क्या वे इस बार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे? हालांकि इस बारे में अभी कोई खास फैसला नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि टीम जल्द इस मुद्दे पर कोई नतीजा घोषित कर सकती है.
यहां देखें एशिया कप का पूरा शेड्यूल, जानें किस ग्रुप में हैं भारत और पाकिस्तान
बता दें कि स्थाई तौर पर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ही हैं लेकिन उनके एक्सीडेंट के चलते अब टीम में नए कप्तान की खोजहो रही है. अब इस पूरे मामले में सबसे खास बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स के ताबड़तोड़ और कूल खिलाड़ी होने के चलते माना जा रहा है कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी में डेविड वॉर्नर कप्तान हो सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rishabh Pant को Pushpa स्टाइल में मिला David Warner से प्यार, लोगों ने पूछा, क्या आप बन रहे कप्तान?