भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसमें भारत अपने चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हो गई है. दूसरे टी20 से पहले नीतीश कुमार रेड्डी के चोट लगाने की खबर आई थी.
उनके ठीक बाद ही रिंकू सिंह के भी चोटिल होने की खबरों ने फैंस को बड़ा झटका दे दिया है. हालांकि रिंकू सिंह के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी हो गया है.
कहां लगी चोट और कितनी गंभीर
भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को सीरीज के पहले टी20 मैच के दौरान फील्डिंग करते समय पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हुई . जिसकी वजह से रिंकू ग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Medical Updates: Nitish Kumar Reddy & Rinku Singh
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/hu3OdOG16J
रिंकू के चोट से भारत की मुश्किलें बढ़ गई है. क्योंकि वो नीचे आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बीसीसीआई ने रिंकू की जगह ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को जगह दे दी है. जिनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी चुना गया था.
इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम:
सूर्यकुमार यादव (C), अक्षर पटेल (VC), संजू सैमसन (WK), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

T20 सीरीज के बीच Team India को झटके पर झटके, Nitish Reddy के बाद एक और खूंखार बल्लेबाज चोट से बाहर